SSC GD 2023-24 :- फॉर्म भरने से लेकर सिलेक्शन तक पूरी जानकारी
हम आपको विभिन्न जानकारी देने वाले हैं जैसे:-
- SSC GD वैकेंसी क्या है?
- SSC GD 2023-24 के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?
- AGE क्या होनी चाहिए?
- SSC GD 2023-24 फॉर्म कब से कब तक भरा जाएगा?
- SSC GD 2023-24 के लिए कितनी FORM फीस देनी होगी?
- SSC GD 2023-24 किस DEPARTMENT में कितनी सीट अवेलेबल है?
- SSC GD 2023-24 एग्जाम पैटर्न क्या होगा?
- Syllabus क्या रहेगा?
- PET और PST टेस्ट क्या होता है?
- मेडिकल टेस्ट किस तरह का होगा?
- Exam Center selection process क्या रहेगा?
- Different Categories कैंडिडेट्स के लिए स्पेशल बेनिफिट्स क्या है?
- एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
hello दोस्तों ,आपको जानकर खुशी होगी हम अभी जीस वैकेंसी की बात कर …rhe हैं वह है एसएससी जीडी जिसको हम एसएससी कांस्टेबल के नाम से भी जाने जाते हैं अभी सरकार ने एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 26146 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो उन सभी के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है जो सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, दोस्तों आप इसमें एक फॉर्म को भरकर बहुत सारी अलग-अलग वैकेंसी के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं
,जैसे BSF,CISF,CRPF,SSB,ITBP, AR, SSF और NIA शामिल है इस एग्जाम को क्रैक करके आप देश की सेवा करने के साथ – साथ सेंट्रल गवर्नमेंट employee बन सकते हैं इसमें सैलरी काफी अच्छी होती है और क्वालिफिकेशन भी कम है, तो सभी तरह से यह मौका आपको चौका लगाने के लिए है,
1. SSC GD 2023-24 क्या है ?
तो फॉर्म भरने से पहले एसएससी जीडी पोस्ट क्या है जान लेते हैं SSC GD का पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी होता है, इसके तहत हम विभिन्न सुरक्षा संगठन बालों की भर्तियों में शामिल हो सकते हैं, जैसे कांस्टेबल, राइफलमैन, सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि. इसमें आपको सैलरी, मेडिकल बेनिफिट्स, other अलाउंस की फैसिलिटी दी जाती है.
2. इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए ?
इसके लिए फॉर्म भरने की क्वालिफिकेशन की सबसे अहम बात ही है कि कक्षा 10 किए हुए विद्यार्थी इसमें अप्लाई कर सकते हैं, मतलब जो दसवीं पास है वह सभी SSC GD का फॉर्म भर सकते हैं,अब इसके बाद आते हैं AGE लिमिट पर.
3. AGE क्या होनी चाहिए ?
SSC GD 2023-24 लिए आपकी एज लिमिट 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए और इसमें अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार उम्र सीमा में आरक्षण भी दिया गया है जो कि निम्न है एससी एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल, एक्स सर्विसमैन को 3 साल, 1984 विक्टिम जनरल को 5 साल, 1984 विक्टिम ओबीसी को 8 साल, 1984 विक्टिम एससी एसटी को 10 साल, की अधिकतम उम्र में छूट दी गई है
4. SSC GD 2023-24 फॉर्म कब से कब तक भरा जाएगा ?
इस फॉर्म को 24 नवंबर से भरा जा रहा है व लास्ट डेट 31 दिसंबर तक रहेगा वहीं इसके एग्जाम फरवरी और मार्च 2024 में कराया जा सकता है, तो अभी से इसकी तैयारी में की जान लगा दे , यह एक मौका है जो आपको अपने सुनहरे भविष्य के लिए रास्ते खोलने का मौका दे रहा है,
5. SSC GD 2023-24 के लिए कितनी FORM फीस देनी होगी ?
यह फॉर्म आपको ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा इसके लिए एप्लीकेशन फीस रहेगी ₹100 (gen, obc) तथा SC,ST, एक्स सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट्स के लिए फीस में पूरी तरह से छूट दी गई है,
6. SSC GD 2023-24 किस DEPARTMENT में कितनी सीट अवेलेबल है?
इस एग्जाम की सबसे बड़ी खासियत यही है कि आप एक सिंगल पेपर से विभिन्न विभागों में नौकरी पा सकते हैं इसमें BSF-6174, CISF- 11025, CRPF- 3337, SSB- 635, ITBP- 3189, AR- 1490, SSF- 296.
7. SSC GD 2023-24 चयन प्रक्रिया
तो दोस्तों इसमें चयनपाने के लिए आपको पहले ऑनलाइन एग्जाम फिर (PST) फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, PET, और अंत में मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा,अंतिम चयन MERIT LIST के आधार पर निश्चित होगा, इसके कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम(CBT) की बात करते हैं तो इसमें 80 Questions पूछे जाएंगे हर Questions, 2 नंबर का होगा और गलत आंसर पर नेगेटिव मार्किंग की भी प्रस्तावना रखी गई है, , इन सभी 80 Questions के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा इससे आप समझ सकते हैं कि आपकी स्पीड और एक्यूरेसी दोनों काफी अच्छी होनी जरूरी है, क्योंकि आपके अंतिम चयन में यह स्कोर बहुत महत्वपूर्ण रहेगा ताकि आप मेरिट लिस्ट में चयन पा सके.
7. SSC GD 2023-24 examSyllabus क्या रहेगा?
अब इस एग्जाम में पूछे जाने वाले विभिन्न सब्जेक्ट की बात करते हैं तो इसका एग्जाम LEVEL दसवीं क्लास तक होगा, तो आपको अभी से 10th क्लास तक की मैथ्स की अच्छे से प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए, इसके लिए जनरल अवेयरनेस में आपको साइंस, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पालिटी, सब अच्छे से पढ़ना होगा. इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (20 Questions 40 MARKS), जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस (20 Questions 40 MARKS), एलिमेंट्री मैथमेटिक्स (20 Questions 40 MARKS) भाषा जो की ऑप्शनल हिंदी या इंग्लिश होगा इसके भी (20 Questions 40 MARKS) होंगे
8. PET और PST टेस्ट क्या होता है?
अब बात करते है PETऔर PST टेस्ट क्या होता है?
PET मतलब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यह सिलेक्शन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसमें आपकी शारीरिक क्षमता की जांच की जाती है, इसके लिए मेल कैंडिडेट्स को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ , वहीं फीमेल कैंडीडेट्स को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8:30 मिनट में पूरी करनी होती है, अब जानते हैं
PST मतलब फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट इसमें आपका फिजिकल स्टैंडर्ड को मापा जाता है जिसमें आपकी हाइट, चेस्ट और बाकी फिजिकल, पैरामीटर को बात करें हाइट की तो एसएससी जीडी में सभी वर्गों के लिए हाइट CRITERIA अलग-अलग होती है मेल कैंडीडेट्स की हाइट्स 170 CM फीमेल कैंडीडेट्स की हाइट 157 CM होनी चाहिए वहीं अन्य वर्गों के लिए इसमें कुछ छूट दी गई है, SC/ST 162.5 सेंटीमीट
9. SSD GD 2023-24 मेडिकल टेस्ट किस तरह का होगा?
एसएससी जीडी कैंडीडेट्स का मेडिकल …… द्वारा किया जाता है, जिसमें कैंडीडेट्स की आंखों का और बाकी अन्य मेडिकल पैरामीटर की जांच काफी बारीकी से की जाती है,
10. Exam Center selection process क्या रहेगा?
SSC GD 2023-24 फॉर्म भरते समय अपने एग्जाम सेंटर का सिलेक्शन कर सकते हैं इसमें तीन CITIES का ऑप्शन आपको दिया जाएगा, आप अपने शहर के अनुसार चयन कर सकते हैं,
11. Different Categories कैंडिडेट्स के लिए स्पेशल बेनिफिट्स क्या है?
एनसीसी करने वाले सभी कैंडिडेट्स को SSC GD 2023-24 वैकेंसी में काफी ज्यादा बेनिफिट्स दिए गए हैं NCC में तीन तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं A, B और C सर्टिफिकेट्स के अनुसार ही फाइनल सिलेक्शन में स्कोर में ग्रेस दिया जाता है NCC वालों को फाइनल सिलेक्शन में टोटल नंबर में 3 से 5% तक का GRACE दिया जाता है.
12. SSC GD 2023-24 एग्जाम की तैयारी कैसे करें? एग्जाम पैटर्न क्या होगा?
इसके लिए दोस्तों आपको 10th तक का NCERT सिलेबस अच्छे से अध्ययन कर लेना चाहिए, और आपको ऑनलाइन टेस्ट की अच्छे से प्रैक्टिस कर लेना चाहिए, जिसके लिए TestBook एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है वहां जाकर आप अच्छे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और अपनी मेहनत की परख कर सकते हैं और all india में अपने साथ एग्जाम देने वाले छात्रों में अपनी रैंक चेक कर सकते हैं. दोस्तों हम आपके लिए नए अपडेट्स लेकर आते रहेंगे हमसे जुड़े रहे धन्यवाद!!
1 thought on “SSC GD 2023-24 :- फॉर्म भरने से लेकर सिलेक्शन तक FULL जानकारी (SSC New Vacancy 2024) official notification, exam date, SYLLABUS, Results All details.”